अपडेट-एक माह बाद आज बहाल हुआ सरयू पुल पर आवागमन

करनैलगंज/ गोंडा - करीब 1 माह  बाद शनिवार को सरयू पुल पर यातायात सभी वाहनों के लिए आवागमन चालू हो गया मालूम हो कि बीते 25 सितंबर को सरयू पुल क्षतिग्रस्त हो जाने पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया था वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के बाद विशिष्ट व्यक्तियों व अति विशिष्ट व्यक्तियों और एंबुलेंस वाहन को निकलने की परमिशन दी गई थी दो पहिया वाहन भी निकल रहे थे पुल के दोनों छोरों पर ईट की दीवाल खड़ी कर दी गई थी जिससे कि लोग निकल ना सके अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के बाद 15 दिनों में पुल चालू होने की बात कही थी पर बीच-बीच में जब पुल पर चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी की जाती रही  कि कार्य कब तक कंप्लीट होगा क्योंकि मंडल मुख्यालय गोंडा ही है जिसके कारण बलरामपुर गोंडा वह तराई क्षेत्रों के लोग इसी पुल के माध्यम से राजधानी लखनऊ का सफर करते हैं जिसके चलते उन लोगों को दूसरे मार्गों का उपयोग करने में कठिनाई हो रही थी पर अब पुल पर मरम्मत का कार्य पूरा हो जाने और उसे आम जनता के लिए खोल दिए जाने से लोगों के लिए इस त्योहारी सीजन में बड़ी राहत मिल गई है पीडब्ल्यूडी के एक्सईन बिनोद त्रिपाठी ने बताया कि पुल के मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है और आज से यातायात बहाल कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form