करनैलगंज/ गोंडा -शुक्रवार को विजयदशमी का पर्व बड़े ही हर्शोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे विशेष अतिथि के रुप में अयोध्या स्थित श्री हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास विशेष रूप से शामिल रहे। इस दौरान नगर स्थित गुड़ाही बाजार से मनोहारी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें गणेश जी,शिव पार्वती,श्री राम लक्ष्मण,कृष्ण बलराम सहित कई देवी-देवताओं की झांकियां भक्तो का मन मोह रही थीं,जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया। श्रीराम लीला कमेटी कलाकारों द्वारा कस्बे के बस स्टॉप चौराहा स्थित रामलीला मैदान में असत्य पर सत्य की जीत स्वरूप रावण वध की लीला का मंचन किया गया और रावण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला मंचन देखने के लिये नगर व ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाओ पुरुषों व बच्चों की भीड़ उमड़ी। सैकड़ो वर्ष पुराने व एतिहासिक रूप से सुविख्यात दशहरा का पर्व देखने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित रहे हनुमानगढ़ी आयोध्या के महंत राजू दास ने कहा विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग ठीक से देख लें कि केंद्र सरकार ने धारा 370 और 35 ए को डंके की चोट पर खत्म कर दिया और उग्रवादी व खराब प्रवृति के लोगों को सलाखों के पीछे डाला दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता था ये लोग मन्दिर नही बनायेगे,टी अब श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है,शीघ्र ही भव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार होगा जो लोग कहते थे कि सरकार कोई काम नहीं करती उन्हें यह देखना चाहिए।दशहरे के पर्व पर रामलीला मैदान में विधायक बावन सिंह, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, महंत चिन्मयानंद,महंत सुनील पुरी,गब्बू सिंह,राजकुमार सिंह,श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि कुमार वैश्य महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा,अरमान पुरवार,मोहित पांडेय,पवन ओझा,मन मोहन बाबा,नमो दुबे बिक्की रस्तोगी सहित कई लोग मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।
Tags
Gonda