गोण्डा - अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ व जिला निर्वाचन अधिकारी, गोंडा द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य में लगाये जाने वाले सभी मतदान कार्मिकों, नोडल अधिकारियों एवं सरकारी/गैर सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों की विभागवार समीक्षा कर डबल डोज टीकाकरण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने तथा टीकाकरण से सम्बन्धित सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष अपेक्षा की है कि अपने अधीनस्थ कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का डबल डोज वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर आगामी 27अक्टूबर,2021तक जिला निर्वाचन कार्यालय, गोंडा में उपलब्ध करायें।
Tags
Gonda