आगामी एक नवम्बर को होगा सातों विधानसभाओं की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन

गोण्डा - अपर जिला मजिस्ट्रेट /उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद की सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश: 295 - मेहनौन , 296 -- गोण्डा , 297 कटराबाजार , 298 - करनैलगंज , 299- तरबगंज , 300- मनकापुर (अ0जा0) एवं 301- गौरा की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर , 2021 को सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। 
         दावे और आपत्तियां नियत प्रारूप -6 , 6क , 7 , 8 ,8 क जो भी समुचित हो , पर *दिनांक 07 नवम्बर 2021 ( रविवार ), 13 नवम्बर 2021 ( शनिवार ), 21नवम्बर 2021 ( रविवार ) एवं 28 नवंबर,2021 ( रविवार ) को विशेष अभियान तिथियां हैं , जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेन्टों के साथ बूथ लेविल अधिकारियों एवं समस्त पदाभिहित अधिकारियों ( मतदान केन्द्रों पर ) द्वारा दावें और आपत्तिया प्राप्त की जायेगी।
 
      निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी , 2022 को नियत है।
  
        अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उल्लिखित पुनरीक्षण में प्रत्येक पदाभिहित स्थल ( मतदान केन्द्र ) जो बहुधा उनके अधीनस्थ भवनों में बने हुए है पर सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सम्बन्धित मतदान केन्द्र के मतदेय स्थलों हेतु बी०एल०ओ० की तैनाती की गयी है , जिनके द्वारा उल्लिखित अवधि के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के मतदाताओं से दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेगी । 
           पुनरीक्षण अवधि आगामी 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 के मध्य विशेष अभियान तिथि दिनांक 07 नवंबर,2021 ( रविवार ) 13 नवंबर,2021 ( शनिवार ) 21 नवंबर,2021 ( रविवार ) एवं 28 नवंबर,2021 ( रविवार ) अवकाश तिथि है । इन तिथियों में नियुक्ति पदाभिहित अधिकारियों एवं बूथ लेबिल अधिकारियों को भवन / फर्नीचर आदि की पड़ने वाली आवश्यकता के दृष्टिगत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आगामी विशेष अभियान तिथि दिनांक 07 नवंबर,2021 ( रविवार ) , 13 नवंबर, 2021 ( शनिवार ) 21 नवंबर,2021 ( रविवार ) एवं 28 नवंबर,2021 ( रविवार ) को मतदेय स्थलों / मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारियों / पदाभिहित अधिकारियों को भवन / फर्नीचर उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय , गोण्डा को भी अवगत करायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form