करनैलगंज/गोण्डा - लखनऊ गोंडा हाइवे अन्तर्गत जँहगिरवा रेलवे क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित ट्रक डीसीएम से टकरा गया जिसमें ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।दुर्घटना सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास तब हुई जब रेलवे क्रॉसिंग बंद थी तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी डीसीएम में टक्कर मार दिया जिसमे सीमेंट के पाइप लदे थे वह भी टूट गये।कुशल इतना था कि ट्रक करीब में खड़े किसी सवारी वाहन से नहीं टकराया नहीं तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। ट्रक के खलासी ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण चालक प्रेम बाबू ने ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश की पर वह डीसीएम से टकरा गया। मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हो जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहांं से से ना हटवाए जाने के कारण वाहनों के निकलने मेंं परेशानी हो रही है।
Tags
Gonda