करनैलगंज/गोण्डा - पुलिस अधीक्षक के तथा सीओ कर्नलगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान वांछित अभि०गणो की गिरफ्तारी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 5 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अभियुक्तगणों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के कारण धारा-151/107/116/ सीआरपीसी की कार्यवाही कर अभि०गण का चालान न्यायालय रवाना किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. रामनारायण पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम कसगरान कस्बा कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोंडा
2- आमीन पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम परेड सदर बाजार थाना कोतवाली करनैलगंज गोंडा
3_ मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी ग्राम मो0 सदर बाजार थाना उपरोक्त
4-सादिक पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम मो० बालूगंज थाना उपरोक्त
5_लल्लू बाबा उर्फ़ ईसरारुल पुत्र छन्नू निवासी ग्राम ठठराही बाजार थाना उपरोक्त
गिरफ्तार कर्ता टीम
1-उ०नि० सुनील कुमार तिवारी
2- हेड का0 अयाज खान
3_हेड का0 रामाज्ञा प्रशाद
4_का0 नीलेश गुप्ता
5_का0 आनन्द कुमार
Tags
Gonda