कच्ची दीवाल गिरी,मलबे में दबकर खत्म हो गयी एक जिंदगी,करनैलगंज की घटना
करनैलगंज-गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव मे कच्ची दीवाल के अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, दीवाल के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। मामला करनैलगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसेहिया से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक गाँव निवासी बुधई उम्र करीब 40 वर्ष कच्ची दीवाल से बने आसियाने के पास मौजूद था उसी दौरान घर की कच्ची दीवाल एकाएक ढह गई जिसके मलबे में दबकर बुधई की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दौड़े ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। दर्दनाक घटना से गाँव मे मातम छा गया।
Tags
Gonda