लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों के निर्माण हेतु सहायता समूहों को वितरित की गई डाई

गोण्डा - जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, गोण्डा के माध्यम से मूर्तिकला का परम्परागत कार्य करने वाले समूहों/कारीगरों द्वारा उत्पादित मूर्तियों को गुणवत्ता-युक्त बनाये जाने के उद्देश्य से श्री लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों के निर्माण हेतु प्लास्टर ऑफ पेरिस के मास्टर मोल्ड्स (डाई) 30 अक्टूबर, 2021 को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के कर-कमलों द्वारा जनपद में कार्यरत स्वयं सहायता समूह ’’प्रजापति स्वयं सहायता समूह जानकी नगर गोण्डा’’, ’’कुम्हारी कला स्वयं सहायता समूह ग्राम धरमपुर चौखट वजीरगंज गोण्डा’’, ’’सलोनी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम लौव्वाबीरपुर गोण्डा’’ एवं ’’सम्मय माता स्वयं सहायता समूह ग्राम रूपईडीह, गोण्डा’’  को श्री लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियों के निर्माण हेतु निःशुल्क वितरित किया गया। 
        वितरण कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा, श्री अम्बिका, डी.एम.एम., श्री गजेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक, श्री सौरभ व श्री नितिन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form