गोण्डा - साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने समय-समय पर साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही साइबर सेल टीम गोंडा को भी पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उनके साथ ठगी की गई धनराशि को वापस दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साइबर ठगी का शिकार हुए ऐसे ही थाना नवाबगंज क्षेत्र के रहने वाले एक पीड़ित युवक हेमंत पांडेय ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन करते समय साइबर ठगी का शिकार हो जाने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित युवक की रकम को वापस कराते हुए न्याय दिलाने का निर्देश दिया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने फ्रॉड की गयी शत प्रतिशत धनराशि रुपए 30 हजार को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क कर पीड़ित के खाते में वापस करवाया। धोखाधड़ी की सम्पूर्ण रकम वापस मिलने एवं त्वरित कार्यवाही कराने के लिए पीड़ित युवक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा एवं साइबर सेल की सराहना करते हुए सहृदय धन्यवाद दिया गया है।
Tags
Gonda