01 नवंबर से शुरू हो जाएगी धान की खरीद, पंजीकरण सत्यापन हेतु तहसीलवार व्हाट्सएप नंबर जारी

गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि आगामी धान की खरीद  01 नवम्बर  से प्रारम्भ होगी जो 28 फरवरी 2022 तक चलेगी।  इस वर्ष धान कॉमन का समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ए धान का मूल्य 1960 / रूपया प्रति कुन्तल है।
    उन्होंने बताया कि कृषकों को अपना धान कय केन्द्रों पर बेचने हेतु पूर्व में पंजीकरण कराना अनिवार्य है । धान क्रय हेतु पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाईट *FCS.UP.GOV.IN* पर लोकवाणी , साईबर कैफे आदि के माध्यम से किया जा सकता है । धान क्रय हेतु कराये गये पंजीकरण का पोर्टल पर सत्यापन किया जायेगा । सत्यापन के उपरान्त ही धान का क्रय केन्द्रों पर किया जायेगा । 
    पंजीकरण कराने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कराते हुए जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये है । किसानों की सुविधा हेतु जारी किए नम्बर  05262-222637 कार्यालय दूरभाष नम्बर व मोबाइल नम्बर 78395-65037 पर कॉल की जा सकती है।  इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण कराने से सत्यापन कराने तक किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर निराकरण हेतु तहसील स्तर पर तहसीलवार व्हाटसएप् नम्बर जारी कराये गये हैं , जिसमें गोण्डा सदर व्हाटसएप् नम्बर -6393681179, मनकापुर व्हाटसएप् नम्बर- 8601478717, करनैलगंज व्हाटसएप् नम्बर -7355388459 तथा तरबगंज व्हाटसएप् नम्बर- 9451128088 जारी किया गया है। 
  डीएम ने बताया कि केन्द्रों पर वास्तविक कृषकों से खरीद हो , के दृष्टिगत केन्द्रों पर नोडल अधिकारी की तैनाती किये जाने हेतु उप निदेशक कृषि , गोण्डा से कृषि सहायक आदि का केन्द्रवार प्रस्ताव मांगा गया है । मनकापुर करनैलगंज धान क्रय के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मण्डी के गेट / अन्य उपयुक्त स्थानों पर पर धान क्रय के व्यापक प्रचार - प्रसार के निमित्त फ्लैक्सी बैनर , पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ - साथ जिलाधिकारी  द्वारा निर्देश दिये गये है कि , जनपद में एनएफएसए के अन्तर्गत संचालित ब्लाक गोदाम तथा समस्त तहसील पर धान क्रय , पंजीकरण आदि से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं का बैनर तैयार कराकर प्रदर्शित करायें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form