असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ई-श्रम कार्ड बनवायें-श्रम प्रवर्तन अधिकारी

  गोण्डा - श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों से अपील की है कि वे भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन हेतु बनाए गए मेीतंउण्हवअण्पद पोर्टल पर पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिक स्वयं या वेब के माध्यम से पंजीयन करा सकता है। श्रमिक ईएसआईसी या ईपीएफओ (कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा) या (कर्मचारी प्रोविडेंट फंड) से आच्छादित नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि पंजीयन पूर्णतया निशुल्क है। प्रत्येक पंजीयन पर बेब को सरकार की तरफ से 20 रुपए प्राप्त हो रहा है। पात्रता के बारे मेें जानकारी देते हुए बताया कि खेतिहर मजदूर, धोबी, दर्जी जैसै 156 प्रकार के कार्य करने वाले सभी कामगार इस कार्ड को बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्ड बनवाने वाले मजदूरों को 02 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में ईश्रम कार्ड धारकों का आरोग्य गोल्डन कार्ड भी बनेगा। उन्होंने अपील की है कि ई-श्रम कार्ड के बारे में अपने गांव में सबको बताएं और गांव के असंगठित क्षेत्र के सभी कामगारों को ईश्रम कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें। गांव में या गांव के पास स्थित बेब संचालक को बुला कर गांव में कैंप का आयोजन करें। सरकार ने प्रत्येक जिले को 31 दिसम्बर तक 8 लाख 89 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसमें श्रमिकों की सहभागिता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस संबंध में आप किसी भी जानकारी या सहायता  के लिये श्रम विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form