इंजीनियर रोहित कुमार बने समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव

करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुये जहाँ एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी के दिग्गजों द्वारा प्रदेश के जनपदों में जाकर सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी मिशन 2022 के फतेह के लिये कहीं पीक्षे नहीं दिख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी  अभी से जमीनी स्तर पर काम करने में जुट गई है। पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी जहाँ एक ओर सरकार की कमियों को जनता के सामने लाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी संगठन विस्तार में लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र 298 करनैलगंज में किसान इण्टर कालेज भंभुवा में समाजवादी पार्टी छात्र सभा की एक बैठक हुई जिसमें इं0 रोहित कुमार को प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी छात्र सभा का अहम दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह,सिद्धार्थ सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी छात्र सभा,सरदार सिंह, लव सिंह,कुश सिंह,सुनील सिंह,गिरिजाशंकर सिंह,आशुतोष सिंह तथा हर्षवर्धन मिश्रा सहित पार्टी के अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form