अवैध शराब व शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही पर एक नजर

गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-06 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

2 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 01 तथा थाना नवाबगंज पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया। 

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-*

1. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजकुमार यादव पुत्र रिखीराम यादव नि0 दत्तनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 711/21, 02. शिव शंकर मिश्रा पुत्र हौसला प्रसाद नि0 बसवरिया दत्त नगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 714/21, 03. अमर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह नि0 ग्राम लोहंगी पुरवा मौजा बनवरिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 715/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

2. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. अनीश पुत्र जब्बार नि0 चिवरहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-144/21, 02. अमन सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह नि0 चिवरहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-145/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

3. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. खूंटी पुत्र ठिलई नि0 ग्राम पसापुर महड़ौर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-312/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

4. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01.  पवन राणा पुत्र सहदेव नि0 खेमपुर मौजा जैतपुर मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 40 ली0 अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब, 04 किलो0 यूरिया व नौसादर बरामद कर मु0अ0सं0-296/21, धारा 60 आबकारी अधि0, 272 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form