बिग ब्रेकिंग-कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में घोटाला,सीडीओ की जांच में मिली खामियां,होगी रिकबरी
bySubhash Singh•
गोण्डा-कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 96 लाख रुपए के घोटाले के मामले में सीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी कस्तूरबा गांधी विद्यालय और लेखाकार की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के साथ ही रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।