करनैलगंज/ गोण्डा - सोमवार देर शाम अचानक पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कस्बे में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। देरशाम कर्नलगंज कस्बा पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, उसके बाद वह कस्बे में पैदल गस्त के लिये निकल पड़े। क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के साथ भारी फोर्स को लेकर पैदल गस्त पर निकले पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों को चेक किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, इस दौरान कस्बे में महिलाओं से भी उन्होंने बात की तथा उन्हें आत्म सुरक्षा के लिये जागरूक करते हुए उन्हें आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। पैदल गश्त के दौरान सकरौरा चौराहा स्थित एक माल बी बाजार में जाकर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से कैश के रखरखाव,माल में खरीददारी के लिये आने वाली महिलाओं की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में पूँछताक्ष की तथा ट्रायलरूम का भी निरीक्षण किया । इस दौरान वहाँ मौजूद कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने महिलाओं सुरक्षा के लिए माल में महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती का निर्देश दिया। वहीं एचडीएफसी बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड अजय सिंह से बंदूक के रखरखाव व जामा तलाशी के बारे में बारीकी से पूँछताक्ष किया। गार्ड अजय सिंह सिंह द्वारा बंदूक नवीनीकरण का कई महीने से लंबित होने की शिकायत पर उन्होंने उनकी समस्या को नोट कराते हुए उन्हें शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान एस आई अजय सिंह, मोहम्मद आलम, परशुराम सिंह समेत कई दरोगा व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Tags
Gonda