करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज मे बी ई ओ करनैलगंज के स्थानांतरण फलस्वरूप एक सम्मान / विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे उ0 प्र0 प्रा0शि0संघ इकाई करनैलगंज द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर0पी0 सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। स्मृति चिह्न के रूप मे फोटो फ्रेम भेंट कर उन्हें विदाई दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार सिंह जिलाकोषाध्यक्ष ने उनके सपोर्टिव सुपरविजन,बेसिक शिक्षा व्यवस्था को सही दिशा और ऊंचाइयो तक ले जाने मे उनके अथक प्रयास ,सहनशीलता तथा अप्रतिम व्यक्तित्व की सराहना की । खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन मे बेसिक स्कूलो मे अध्ययनरत बच्चो के प्रति बेहद संवेदनशील होकर शिक्षक के कर्तव्य परायणता पर विशेष बल दिया । कार्यक्रम को अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, ए0आर0पी0 हरिप्रसाद यादव ,देवेंद्र कुमार रूदौली, गौसिया शम्सी वरिष्ठ शिक्षिका आदि ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम मे ब्लाक मन्त्री सईद भाई,कोषाध्यक्ष राम कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपा राम, संयुक्त मन्त्री मनोज कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार निषाद, उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, दूधनाथ सिह, ब्लाक व्यायाम शिक्षक इन्द्र कुमार सिंह ,अशोक सिंह, मनुवा तिवारी, सूर्यनाथ मौर्या, सुखराम, कस्तूरबा वार्डन मंजू सिंह, सुरेश कुमार, मो0शफीक,वकील अहमद, नीतू सिंह, शालू श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, प्रदीप कुमार सहित अनेक शिक्षक साथी मौजूद रहे ।
Tags
Gonda