गोण्डा में तेंदुए से दहशत,वनविभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी,शहरवासियों को किया गया अलर्ट

गोण्डा - विगत दिनों शहर में दिखाई पड़े एक जंगली जानवर को लेकर पूरे शहर में दहशत का माहौल है, जिला अधिकारी आवास, सिंचाई विभाग तथा परेड सरकार व आसपास के इलाकों में जंगली जानवर के देखे जाने के बाद पूरे गोंडा शहर में लोगों में भय व भारी दहशत का माहौल है । लोगो मे दहशत का   का कारण बने जंगली जानवर को पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। वन विभाग के मुताबिक को जंगली जानवर तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है । लोगों को अलर्ट करते हुए नगर पालिका  प्रशासन द्वारा रात के समय में से घरों से बाहर न निकलने, समूहों में निकलने तथा लाठी डंडा टार्च लेकर निकलने के लिए आगाह किया जा रहा है । अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना घूमने बल्कि शाम को ही अपने दरवाजों को बंद कर सुरक्षित रहने के लिए एनाउंस कर अपील की जा रही है। उधर वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरी तरीके से मुस्तैदी के साथ लगी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form