गोण्डा-डीएम आवास में जंगली जानवर के घुसने से हड़कंप, वन विभाग की टीम का रेस्क्यू जारी

गोंडा -  गोंडा डीएम के आवास में किसी जंगली जानवर के घुसने की आशंका से  हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के आवास के पास संचालित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में साफ एक जंगली जानवर साफ दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह जंगली जानवर तेंदुवा हो सकता है। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गयी है। तेंदुए को पकड़ने के लिये वन बिभाग द्वारा एक जाल मंगाया गया है। माना जा रहा है कि डीएम आवास के सामने संचालित पेट्रोल पंप के बगल कुछ दूरी पर लगे झाड़-झंखाड़ के जंगल की तरफ से ये जंगली जानवर आकर डीएम आवास में घुस गया।
डीएम बंगले में जंगली जानवर के घुसने से हड़कम्प मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form