करनैलगंज/गोण्डा - शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बरवलिया के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर विमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, यूपी आपातकालीन 112,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया व उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा वीमेन पावर लाइन 1090 के पोस्टर को दृष्टव्य स्थान पर चस्पा किया गया। मिशन शक्ति टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक मोहम्मद आलम, आरक्षी अभय प्रताप यादव,महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन शामिल रहीं
Tags
Gonda