गोण्डा - विगत 17 अप्रैल 2019 को थाना को0नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (764 ग्राम अफीम) के साथ अभियुक्त इरफान अहमद कुरैशी पुत्र आजाद अहमद कुरैशी नि0 परमपुरवा जूही नहरिया थाना वसीवरा जनपद जोगेश्वरी (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में मादक पदार्थ संबंधी मुकदमो में मॉनिटरिंग सेल द्वारा निरन्तर प्रभावी पैरवी की गई मॉनिटरिंग सेल व थाना को0नगर के पैरोकार मु0आ0 हरेन्द्र प्रसाद द्वारा निरंतर की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय ए0डी0जे0-07 (NDPS) कोर्ट गोंडा ने 02 वर्ष 05 माह का सश्रम कारावास व रू0 10,000/- (दस हजार) के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
अभियुक्त का नाम पता-
01.इरफान अहमद कुरैशी पुत्र आजाद अहमद कुरैशी नि0 परमपुरवा जूही नहरिया थाना वसीवरा जनपद जोगेश्वरी (महाराष्ट्र)
पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0-294/19, धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda