सपा नेता पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने मंगलवार को विधानसभा गोंडा सदर(296) क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकासखंड झंझरी की ग्राम सभा ताजपुर में चंदर की पत्नी की मृत्यु,राम करन की मृत्यु, पिंटू मौर्य की दादी की मृत्यु, पप्पू चौबे की पत्नी की मृत्यु, देवी जी के पुत्र की मृत्यु पर परिजन से मिलकर दुःख व्यक्त कर पूरे गाँव सभा के प्रत्येक मजरे पर पहुँच कर घर-घर पर जन-जन से आशीर्वाद लिया और निर्धन परिवार की आर्थिक मदद भी की।
माझा तरहर में श्रीराम कृतार्थ शुक्ला के सात वर्षीय पुत्र की मृत्यु, श्री अर्जुन पांडे माझा तरहर के पुत्र की मृत्यु पर परिवार वालों से मिलकर ढाँढ़स बँधाया। मंसूबा काका, श्री पंडित राम अभिलाख बाबा से आशीर्वाद लिया। पथरी बाजार में श्री शिव शंकर कसौधन के मांगलिक कार्यक्रम सहित अन्य सम्मानित जन से मिलकर आशीर्वाद लिया।
सूरज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार उनके पिता स्व० पंडित सिंह जी सबके सुख-दुःख के सहभागी थे उसी प्रकार जनसेवा में अपना जीवन समर्पित करता हूँ।
Tags
Gonda