गोंडा - ग्राम न्यायालय के विरोध को लेकर आंदोलनरत अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी। पुलिस के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बुधवार को गोंडा में पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत के वायरल वीडियो में अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस के साथ की गई हाथापाई साफ देखी जा सकती है। नाराज वकीलों द्वारा पुलिस को धकियाने के मामले में शहर कोतवाल आलोक राव के साथ अभद्रता किये जाने की चर्चा है। आपको बता दें कि विगत डेढ़ सप्ताह से अधिवक्ता ग्राम न्यायालय के विरोध में आंदोलनरत हैं।
बताया जा रहा है कि कल भी वकीलों की पुलिस से कुछ झड़प हुई थी और आज वकीलों ने अपना गुस्सा पुलिस पर उतार दिया तथा मारपीट के बाद खुद अधिवक्ता खुद ही धरने पर बैठ गये।
Tags
Gonda