करनैलगंज/ गोण्डा - बुधवार को डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने करनैलगंज पहुँचकर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। मिली खामियों को शीघ्र दूर करने के लिये मातहतों को निर्देश दिया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर,बुकिंग आफिस, रेलवे कालोनी, रेल यातायात संचालन आफिस, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने रेलकर्मियों से कहा कि यह प्रयास किया जाये कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाये। बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुये आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाये। कोविड नियमों का पालन स्वयं एंव यात्रियों से जरूर करवाया जाये। इस दौरान सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटी, सीनियर डीसी, सीनियर डीईई टीआरडी सहित आरपीएफ के इंस्पेक्टर, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षाबल एंव स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद रहे।
Tags
Gonda