नवागत बीओ आर पी सिंह पहुंचे स्कूल, बच्चों को दी टिप्स

करनैलगंज/गोण्डा -  नवागत बीओ कटराबाजार शुक्रवार को अचानक जूनियर हाई स्कूल देवापसिया जा पहुंचे। जहां प्राथमिक वि़घालय का भी निरीक्षण करते हुए बच्चों को दिये जाने वाले भोजन सहित पढ़ाई व कोरोना गाइड लाइन के बारे में जाना। यही नहीं जूनियर हाईस्कूल की एक क्लास में जाकर काफी देर तक बच्चों से सवाल करते रहे। जिसका बच्चों ने सटीक जबाब दिया। मौके पर मौजूद अध्यापक अमित कुमार उपाध्याय, रविशंकर, कौशलेन्द्र सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, बन्दना अवश्थी व फूलमती अनुचर से वार्तालाप करते हुए दिशा निर्देश दिये। वीओ ने बताया कि कोरोना काल के बाद बच्चों को स्कूल आने में अच्छा महसूस हो रहा है। सभी स्कूलों के अध्यापकों को कोरोना गाइडलाइन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बाक्स
अधूरा मिला हैडवास प्लेटफार्म पेयजल संसाधन फेल

जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के लिये बनाया गया हैडवास प्लेटफार्म टूटा हुआ मिला। तो वहीं पेयजल के लिये लगाया गया समर सेबल भी आधा अधूरा नजर आया। जिसके लिए वीओ ने संबन्धित विभाग को लिखने को बोला।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form