करनैलगंज ब्लाक मुख्यालय पर गरीब कल्याण मेला कल,सांसद बृजभूषण शरण करेंगे उद्घाटन

करनैलगंज/गोण्डा - प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं कार्यक्रमों का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराने हेतु शासन के निर्देशानुसार विकास खण्ड परिसर कर्नलगज में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रमो हेतु विकास मेला का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्घाटन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किया जायेगा। दिनांक 25.09.201 को विकास खण्ड परिसर में प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4.00 बजे तक चलेगा। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निम्न योजनाओ का लाभ एवं जानकारी जनमानस को उपलब्ध कराया जायेगा ।
जो निम्नवत है 
1. विकास विभाग :- 1. आवास प्रधानमन्त्री एव मुख्यमन्त्री आवास हेतु लाभार्थियों का चयन । 2. मनरेगा- मनरेगा के श्रमिको का श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण /

गोल्डेन कार्ड वितरण व्यवस्था

3. जन्म मृत्य पंजीकरण परिवार रजिस्टर में परिवार का विवरण का अंकन । 2 स्वास्थ्य विभाग :- 1. कोविड टीकाकरण की व्यवस्था । 2. आरोग्य मेला का आयोजन एंव स्वास्थ्य परीक्षण | 3. आयुष्मान (गोल्डेन) कार्ड का वितरण एवं आयुष्मान लाभार्थी सूची से गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु पंजीकरण ।

3. दिव्यांग कल्याण विभाग कृत्रिम अंग वितरण दिव्यांग पेंशन | 14. समाज कल्याण विभागः वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान, सामुहिक विवाह पंजीकरण,

कन्यासुमंगला योजना का लाभ । 5. खाद्य एवं रसद विभाग 1 राशनकार्ड पंजीकरण 2. प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना |

6 बैंक एंव उद्योग विभाग विशेष ऋण शिविर का आयोजन । 7. जनसेवा केन्द्र योजनाओं का पंजीकरण

8. श्रम विभाग - श्रमिक पंजीकरण

9. मत्स्य विभाग मत्स्य पट्टा एवं मत्स्य पालन सम्बन्धी जानकारी ।

10. कृषि एव सहकारिता विभाग कृषि सम्बन्धी जानकारी, प्रधानमन्त्री किसान सम्माननिधि जैविक उर्वरक रबी फसल के बीज एंव रासायनिक उर्वरक वितरण ।

11 राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूहों का गठन समूहों का रोजगार प्रशिक्षण समूह को बैंक

से ऋण दिलाना एवं पोषण मिशन के कार्य ।

12. उद्यान विभाग वानिकी सम्बन्धी जानकारी ।

13. बालविकास विभाग -पोषण मिशन ।

14. पशुपालन विभाग टीकाकरण संचारी रोग के सम्बन्ध जानकारी उपलब्ध कराना ।

15 जलनिगम - जल शक्ति मिशन |

16. विद्युत विभाग उजाला योजना सम्वन्धित जानकारी एवं पंजीकरण ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form