गोण्डा - जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने नगर पालिका अध्यक्ष गोंडा द्वारा शत्रु संपत्ति पर कब्जा किए जाने के संबंध में मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच हेतु एडीएम राकेश सिंह और नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी को जांच अधिकारी नामित कर एक हफ्ते ने रिपोर्ट माँगी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि रकाबगंज फैजाबाद रोड गोंडा में स्थित शत्रु संपत्ति संख्या 15, 13, 16, 13व,18, 13 पर अनाधिकृत रूप से वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उजमा राशिद द्वारा किरायेदार के रूप में नियम विरुद्ध नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य करा लेने की ख़बरें विभिन्न मीडिया माध्यमों से संज्ञान में आईं हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने उच्च स्तरीय अधिकारियों की समिति गठित करते हुए 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
Tags
Gonda