गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-09 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
7 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा 03, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा 01, परसपुर पुलिस द्वारा 01, थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा 01, थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. शोभाराम पुत्र छेदीलाल नि0 ग्राम रसूलपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-237/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजेश चौरासिया पुत्र शिवप्रसाद नि0 खजवा मौजा नरौरा भर्रापुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-298/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. जटाशंकर नाऊ पुत्र जगजीवन नाऊ नि0 ग्राम कोचवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 174/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
4. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजकुमार चौहान पुत्र सतईराम नि0 चॉदपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-247/21, 02. जगदम्बा सोनी पुत्र ननकऊ नि0 चॉदपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-248/21, 03. शिवकुमार पुत्र रामसागर नि0 सेवठा बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-249/21, 04. केसरी प्रसाद पाण्डेय पुत्र रामदुलारे पाण्डेय नि0 नकहरा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 12.5 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 250/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
5. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बब्लू गौतम पुत्र तुलसीराम नि0 चमरटोलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-689/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
6. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुनील कहार पुत्र रामदुलारे नि0 ग्राम मोहम्मदपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 238/21, 02. रामऔतार पुत्र रामहेत नि0 मोहम्मदपुर थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-239/21, 03. प्रताप सिंह पुत्र शंकर सिंह नि0 रूदौली सुवेदार पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-240/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की गयी।
Tags
Gonda