करनैलगंज/ गोण्डा - गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कटरा घाट स्थित सरयू नदी में शनिवार को दोपहर बाद एक युवक ने छलांग लगा दी थी जिसे देखकर लोग हतप्रभ रहे, युवक के नदी में कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई,लेकिन रात्रि में अंधेरा होने के कारण शव का पता नही लगाया जा सका । पुलिस ने दूसरे दिन सुबह दुबारा गोताखोरों को लगाकर युवक की तलाश कराई और पूरे दिन काफी परिश्रम के बाद भी चौबीस घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी नदी में कूदे युवक का कोई पता नहीं चल सका है। दिनभर नदी में तलाश करने वाले गोताखोर भी काफी परेशान हो गये। नदी में छलांग लगाने वाला युवक कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण के मजरा बैजूपुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है,और मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम बाबू पुत्र झगरू और उम्र करीब 31 वर्ष है। युवक का पता न लगाने के लिये कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह पुलिस कर्मियों व गोताखोरों के साथ पूरे दिन परेशान दिखे।
Tags
Gonda