गोण्डा - बीते 15 अगस्त 2021 से चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन गैंगेस्टर’ के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने शातिर गिरोहबंध अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर गैंगेस्टर की कार्यवाही करने तथा उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियो को दिया था। जिसके अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 33 शातिर अपराधियों के विरुद्ध गिरोहबंध अधिनियम की कार्यवाही की गई है जिसमे आज थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा 02 गिरोहबंध अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने मु0अ0सं0-297/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त घनश्याम व मु0अ0सं0- 298/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बाबू उर्फ रामप्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ के लिये हत्या एवं गैंगरेप जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त है। अभियुक्तों को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. घनश्याम पुत्र रामकुमार नि0 कोरियनपुरवा मौजा राजगढ अमीनपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. बाबू उर्फ रामप्रवेश पुत्र बादशाह निवासी ग्राम दासपुरवा मौजा गौरिया थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-297/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-298/21, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda