सरयू में छलांग लगाने वाले बाबू का पांचवें दिन उतराता दिखा शव,मुंडेरवा गाँव के पास उतराया शव

करनैलगंज /गोंडा - एक युवक के सरयू नदी में कूदने की घटना के बाद आज पाँचवें दिन सरयू नदी में उसका शव उतराता दिखाई पड़ा जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी। बता दें कि बीते शनिवार को सकरौरा निवासी 31 वर्षीय युवक बाबू ने कटरा घाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी थी,जिसे पुलिस गोताखोर की टीम पिछले 5 दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाकर खोज कर रही थी जो कल मंगलवार की शाम तक भी जारी रहा। लेकिन नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ जाने व काफी तेज बहाव के चलते गोताखोरों की टीम शव ढूढ़ने में कामयाब नही हो सकी। इसी दौरान बुधवार की सुबह मुंडेरवा के मजरा भकला के पास सरयू नदी में जलकुंभी से फँसी हुआ शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव के सड़ जाने की वजह से बहुत दुर्गन्ध आ रही थी। इस दौरान  दरोगा कौशल किशोर भार्गव, मोहम्मद आलम ,रविंद्र मौर्य, गिरजा शंकर तथा गोताखोरों की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form