करनैलगंज/गोण्डा - विगत शनिवार को कटरा घाट स्थित सरयू नदी में कूदे युवक के शव का सर्च ऑपरेशन चल ही रहा था तथा शव के जलकुंभी में फंसे होने की सूचना मिली थी शव को बाहर निकलवाने में पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति के सरयू नदी में गिरकर लापता होने की खबर से हड़कम्प मच गया। ट्रेन दुर्घटना के दौरान नदी में गिरा युवक लापता हो गया, जिसकी सूचना रेलवे बिभाग द्वारा पुलिस को भेजी गई । गोरखपुर - लखनऊ रेल खंड अंतर्गत कर्नलगंज सरयू स्टेशन के मध्य रेलवे सरयू रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन एक्सीडेंट में एक युवक नदी में गिर गया जिसकी तलाश अभी नहीं हो पाई है,मामले की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई पूरा मामला बुधवार सुबह का बताया जा रहा है जिसमें स्टेशन मास्टर द्वारा भेजी गई मुताबिक ट्रेन से यात्रा कर एक व्यक्ति के ट्रेन दुर्घटना के दौरान सरयू नदी में गिरने की बात कही गई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति के सरयू नदी में गिरने की सूचना भेजी गई है। मामले में स्टेशन मास्टर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
Tags
Gonda