प्राथमिक विद्यालय में गांव की वरिष्ठ महिला ने किया ध्वजारोहण, बच्चों के साथ ग्रामीणों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

करनैलगंज/गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टेंगनहा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विद्यालय में गांव की सबसे वरिष्ठ महिला से ध्वजारोहण कराने के साथ ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के साथ ग्रामीण इस कार्यक्रम को मनाएंगे। मीना मंच की बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति के बारे में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। तथा शिक्षिका पूजा सिंह ने महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया। इसके अलावा मीना मंच की बालिकाओं के साथ महिलाओं ने कार्यक्रम की प्रस्तुति में सहयोग किया। कार्यक्रम में पूनम देवी, शहर बानो, राधा देवी, सीता, नैना देवी, राजवती के साथ स्कूल की बालिकाओं में सिमरन, सौम्या, सिंपी, शुभी, करिश्मा, आफरीन आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form