स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर यूपी-112 ने गोंडा के जागरूक कॉलर को किया सम्मानित


गोण्डा। 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर यूपी -112 की जागरूक कॉलर को सम्मानित करने की पहल के दृष्टिगत जनपद के जागरूक कॉलर चंद्रमोहन पाण्डेय को यूपी-112 ने सम्मानित किया है। श्री चंद्रमोहन पांडे ने जनपद गोंडा में एक 5 वर्षीय लावारिस बच्चे के लिए यूपी-112 से मदद मांगी थी जिस पर पीआरवी-0854 ने तत्काल पहुंचकर मदद उपलब्ध कराई थी। जनपद के इस जागरूक कॉलर को एडीजी-112 अशोक कुमार सिह की तरफ से सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पुलिस रिस्पांस व्हीकल का प्रतीकात्मक माडल प्रदान किया गया है। प्रदेश भर से जागरूक नागरिकों द्वारा कॉल कर या सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी-112 पर सूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों हेतु, आत्महत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सूचना आदि प्रमुख हैं, थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुंचाने का कार्य करती है। पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं।  नागरिक निर्भीक होकर किसी दूसरे के लिए आपात स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी -112 के अधिकारियों द्वारा थर्ड पार्टी कॉलर को लगातार प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 15-08-2021 को जनपद गोंडा के चंद्रमोहन पांडेय को उनके निवास स्थान पर जाकर यूपी 112 द्वारा प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र व प्रतीकात्मक चिन्ह भेंट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form