करनैलगंज एसडीएम की छापेमारी में सरकारी गल्ला चोरी की खुली पोल, 13 बोरी अनाज बरामद

करनैलगंज /गोण्डा। सरकारी राशन की आपूर्ति व ढुलाई के दौरान हेराफेरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की शाम को एसडीएम ने एक गांव में छापा मारकर सरकारी राशन और राशन की खाली बोरियों को पकड़ा। मामले में एसडीएम ने एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अशोकपुर गांव में ग्राम रायपुर के बगल एक मकान में सरकारी राशन होने की सूचना मिली थी। जिस पर वह परीक्षा ड्यूटी से मुक्त होकर वापस आ रहे थे। उन्होंने संबंधित मकान में जहां राशन रखा होने की सूचना मिली थी। उसका ताला तुड़वाया और उसमें 13 बोरी सरकारी राशन पाया गया। इसके अलावा तमाम खाली बोरियां भी मिलीं। जिस पर वही मार्का छपा हुआ था जो सिली और भरी बोरियों पर लगा हुआ था। एसडीएम ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक दिनेश वर्मा को मौके पर बुलाया गया, जांच पड़ताल कराई गई। यह पता चला कि यह किसी कोटेदार के माध्यम से राशन नहीं पहुंचा बल्कि जिले के गोदाम से ब्लॉक के गोदामों तक माल पहुंचाने वाले ट्रक चालकों द्वारा राशन उतारने की जानकारी हुई और यह राशन थोड़ा-थोड़ा करके उतारा जाता है। जो इकट्ठा होने पर बेंच दिया जाता है। मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति सहित भेजी गई है। जिलाधिकारी का संस्तुति मिलने पर तत्काल संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form