करनैलगंज/गोण्डा - सुबह घर साइकिल से निकला 13 वर्षीय बालक अचानक गायब हो गया जिसके संबंध में परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई है। मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण के बरवलिया कलहंसन का है यहां के निवासी रमेश कुमार सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया गया कि उनका लड़का उज्जवल प्रताप सिंह 13 वर्ष आज सुबह 5:00 बजे के करीब साइकिल लेकर घर से निकला था और काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू कराई गई। सभी रिश्तेदारों सगे संबंधियों व परिचितों में खोजबीन के बाद जब उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिली तो इस संदर्भ में स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गई दी गई तहरीर के मुताबिक उज्जवल घर से कुछ पैसे भी लेकर निकला था उसके गायब होने के बाद परिजनो के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है । किसी अनहोनी की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस से परिजनों ने मदद मांगी है।
Tags
Gonda