करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज क्षेत्र मेरे लिए एक चुनावी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरा करनैलगंज मेरा एक परिवार है,हर व्यक्ति के लिये मेरा दरवाजा हमेशा खुला है उक्त बातें पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते वक्त पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने बुधवार को कर्नलगंज बस स्टॉप स्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ किशनू सिंह के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कार्यक्रताओं में जोश भरते हुए आगामी समर 2022 के लिये अभी से कमर कस लेने का आवाहन किया। पूर्व राज्य मंत्री ने वर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व नाकामियों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में जनता जबाब देगी कि वह सरकार से कितना खुश है। इस दौरान सपा नेता किष्नु सिंह,सुभाष गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, नन्हे बाबा, विजय गोस्वामी, लंबर बाबा, महाराज बली,काली प्रसाद, रामदेव, पारस बाबा बी डी सी, लाले सिंह ,पंकज,सदाशिव बाबा, राम बचन गोस्वामी तथा वकील गोस्वामी समेत सैकड़ो लोग रहे।
Tags
Gonda