करनैलगंज/ गोण्डा - भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर के कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवासों पर की गयी छापेमारी से क्षुब्ध पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि भारत समाचार एवं दैनिक भास्कर के प्रधान कार्यालयों सहित दोनों प्रतिष्ठानों के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी करके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की छवि को खराब करने व निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है जो अनुचित व निंदनीय है। ज्ञापन में छापेमारी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने, बिना सबूत चौथे स्तंभ से जुड़े किसी भी संस्थान/कार्यालय, उनके अधिकारियों/कर्मचारियों के यहां छापेमारी पर हमेशा के लिए रोक लगाने तथा चौथे स्तंभ से जुड़े लोगों के उत्पीड़न पर रोक लगाते हुए उनकी सुरक्षा जैसे विषय पर ध्यान दिये जाने की मांगें की गयी हैं। इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा, शिवानंद जायसवाल, अजीत दीक्षित, अशोक शुक्ला, सुभाष सिंह, रितेश गुप्ता, धर्मराज गोस्वामी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, प्रशांत मिश्र, राजेश सोनी, शिव शंकर गुप्ता, राजीव गुप्ता, गणेश रस्तोगी, शैलेंद्र शुक्ला, प्रशांत मिश्रा,श्यामफूल तिवारी, वीरेंद्र कुमार, माधवराव मिश्र, गुलरेज खान, रणविजय सिंह, जीतलाल गोस्वामी आदि सहित भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
Tags
Gonda