‘
गोंडा -
समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरुकता व स्वीकार्यता बढ़ाने और परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य इकाईयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया | इस मौके पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी संसाधनों के इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया | साथ ही साथ योग्य और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की गयीं |
परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया | समुदाय की आखिरी पंक्ति के लोगों तक सेवाओं की पहुँच हो, इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई | इच्छुक एवं योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया गया | महिला और पुरुष नसबंदी के साथ कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा, छाया और माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा इन साधनों के अपनाने से होने वाले फायदों को गिनाया गया |
फैमिली प्लानिंग एवं लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाए तेजी से आगे निकल रही हैं | परिवार नियोजन में भी जनपद की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ दिया है | महिलाओं ने परिवार नियोजन के साधनों जैसे- ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी व महिला नसबंदी को अपनाया है परंतु इसके सापेक्ष पुरुष नसबंदी की संख्या बहुत कम है |
गौरतलब हो कि जिले में वर्ष 2020-21 में 2 हजार 540 महिला नसबंदी के सापेक्ष केवल 5 पुरुषों ने नसबंदी करायी । वहीं इस वित्तीय वर्ष में 20 जून 2021 तक 83 महिला नसबंदी हुई जबकि पुरुष नसबंदी की संख्या शून्य है |
वहीं सीएचसी काजीदेवर के अधीक्षक डॉ. एस.एन. सिंह ने बताया कि क्षेत्र की आशा व आशा संगिनी के सहयोग से सीएचसी काजीदेवर समेत पीएचसी रामनगर तरहर व पीएचसी खोरहंसा में खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । इसमें एएनएम जान्हवी, अमृता, सुषमा और चंद्रकिरण सिंह द्वारा कुल 12 महिलाओं को आईयूसीडी व दो महिलाओं को पीपी आईयूसीडी लगाया गया । इसके अलावा 175 कंडोम, 55 ओसीपी माला-एन, 25 छाया गोली और 30 ईसीपी पिल्स का वितरण लाभार्थियों को किया गया ।
Tags
Gonda