पुलिस की मौजूदगी में दबंगों पर लगा आशियाना उजाड़ने का आरोप,पीड़ितों ने एसडीएम से की शिकायत

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना अंतर्गत रुदौली गाँव में दबंगों पर पुलिस की मौजूदगी में गरीबों का आशियाना उजाड़ देने का आरोप लगा है। जिसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा एसडीएम से की गई है। आरोप है कि रुदौली ग्राम के रामगोपाल पुत्र सिंधु, रामलाल व जुगन लाल पुत्र भुर्रे, रामफेरे व लल्लन पुत्र कुलई तथा  राजेश पुत्र लल्लन का घर गांव के ही दबंग बाबूलाल साहेब लाल पुत्र राम दुलारे ने पुलिस व राजस्व कर्मचारी से मिलीभगत कर परती जमीन पर करीब 20 वर्ष से बने उनके चरनी शौचालय व छप्पर आदि को गिरा दिया है जिसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हीरालाल से की गई है। मामले को गम्भीरता से लेकर एसडीएम ने मामले की जांचकर तहसीलदार से रिपोर्ट माँगी है। शिकायत में कहा गया है कि गांव में लोक निर्माण विभाग सड़क बन जाने से प्रार्थी गणों की जमीन उसमें चली गई जिसके बाद सामने खाली पड़ी परती जमीन पर वे अपना गुजर-बसर करने लगे लेकिन विपक्षी गणों द्वारा धोखेबाजी से राजस्व निरीक्षक से मिलीभगत कर उसे अपने नाम  करवा लिया गया। जिसका वाद न्यायालय के समक्ष लंबित है पर राजस्व निरीक्षक व अधिकारियों द्वारा बिना कोई सूचना दिये उनके आशियाने को उजाड़ दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form