कड़ीं सुरक्षा के बीच मतदान की एक झलक,लगी लम्बी लाइन
bySubhash Singh•
गोण्डा - 2022 विधानसभा चुनाव के आज चल रहे पांचवे चरण में बहुत कड़ीं सुरक्षा के बीच जिले में मतदान शुरू है। डीएम व एसपी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। अभी तक 8.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं करनैलगंज में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है।