करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज में भगवान श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा घंटा घर से निकाल कर प्रमुख मार्गो से होते हुए गायत्री शक्ति पीठ सकरौरा , बड़ा शिवाला मंदिर सकरौरा पहुँची जहाँ आरती,भोग,प्रसाद वितरण, आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान पंडित क्षेमेश्वर पाठक ने पूजा अर्चना की, उसके बाद सकरौरा घाट पर भी आरती,पूजा हुई। इस दौरान कृष्ण गोपाल वैश्य, बाल गोपाल, पन्ना लाल, रितेश सोनी, राम धन, हरी मोहन, हरे कृष्ण वैश्य, मुकेश कुमार, शाचिद्र नाथ, हरि कुमार, अरुण कुमार, कन हैया लाल वर्मा, राजू , सोनू प्रुवार, अशोक जायसवाल, नीरज जायसवाल, श्री भगवान शाह, आदि शोभा यात्रा में शामिल रहे।
Tags
Gonda