गोण्डा - शनिवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ उनके कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने क्रमशः प्रत्येक शाखा में नियुक्त प्रत्येक कर्मचारी से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी कर समीक्षा की जिसमें पुलिस अधीक्षक ने कुछ शाखाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने पर उनके प्रभारियों से नाराजगी जताई । तथा भविष्य में प्रत्येक अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कार्य एवं दायित्वों का निष्पादन पूर्ण जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया। साथ ही समस्त शाखा प्रभारियो को कर्मचारियों में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी का कार्य वितरण तैयार करने पर सर्वाधिक जोर दिया जिससे प्रत्येक माह उसी कार्य वितरण के अनुसार ही शाखाकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि समस्त शाखा प्रभारी भी स्वयं प्रत्येक कर्मचारी के कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें तथा कार्य निष्पादन को और बेहतर बनाने के लिए यदि आवश्यक हो तो पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त शाखा प्रभारियों को उनके शाखाओं में संसाधनों की कमी होने पर उसकी रिपोर्ट देने के लिए बताया जिससे उसकी समय से पूर्ति की जा सके। माह जून में आए आईजीआरएस/जनशिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण कराए जाने हेतु प्रभारी जनशिकायत/आईजीआरएस को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अवकाश, वेतन संबंधी व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाले शाखाकर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षी हिमांशु कुमार सीसीटीएनएस शाखा, महिला आरक्षी शिखा गौड़ डीसीआरबी शाखा तथा महिला आरक्षी ज्योत्सना जनशिकायत शाखा को पुलिस कार्यालय का "बेस्ट कॉप ऑफ द मंथ' चुना ।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/ कर्मचारियों के अतिरिक्त प्रतिसार निरीक्षक, स्टोनो पु0अ0, पीआरओ पु0अ0, प्रधान लिपिक आदि मौजूद रहे।
Tags
Gonda