ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

करनैलगंज/गोण्डा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि ग्राम प्रधान गांव की तस्वीर की तस्वीर को बदल सकते हैं। ग्राम प्रधानों के सहयोग से ग्राम प्रधानों के सहयोग से करनैलगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने की तैयारी की जा रही है। विकासखंड विकासखंड करनैलगंज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी/खंड विकास अधिकारी करनैलगंज हीरालाल द्वारा नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए किया गया। इसके उपरांत विद्यालय विकास योजना एवं ऑपरेशन कायाकल्प- एक नई सोच पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन कायाकल्प का विद्यालय विकास में योगदान, ऑपरेशन कायाकल्प का उद्देश्य तथा उसके अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में किए गए अभिनव प्रयास तथा विकासखंड करनैलगंज की स्थिति के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। बेबीनार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा प्रधानों का आह्वान किया गया कि जो 5 साल का अवसर मिला है इसके माध्यम से कायाकल्प योजना का कुशल क्रियान्वयन कर विकासखंड करनैलगंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। ग्राम प्रधान शिक्षक व विकास विभाग मिलकर गांव की तस्वीर बदल सकते हैं। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन द्वारा इस आपदा काल में बच्चों के लिए ऑनलाइन टीचिंग पर जोर दिया गया तथा कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों व बच्चों को कायाकल्पित करने का आवाहन किया गया। चैंपियन शिक्षक रविप्रताप सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय धौरहरा द्वारा अपने विद्यालय को कैसे कायाकल्पित करें। इस पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में जागरूक करने की आवश्यकता होती है किंतु एक बार छवि सुधर जाने के बाद समुदाय का स्वतः सहयोग मिलता है। बाबूलाल सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर माझा द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी शिक्षा एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर आधारित 10 मिनट की एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों शिक्षकों से सहयोग का आह्वान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान कंजेमऊ राहुल सिंह, ग्राम प्रधान मुंडेरवा, ग्राम प्रधान दिनारी, ग्राम प्रधान रुदौलिया ग्राम प्रधान नारायनपुर माझा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form