एक सप्ताह से गिरा पड़ा है मुख्य मार्ग पर पीपल का विशाल वृक्ष,आपात काल मे नहीं पहुँच सकती एम्बुलेंस।

करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय तहसील मुख्यालय से करीब 8 किमी दूरी पर स्थित मुंडेरवा गांव के पूरे राजपाल पुरवा जाने वाले मार्ग पर पीपल का पुराना पेड़ गिर जाने से जहाँ एक ओर ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध है और उन्हें आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर यदि किसी किसी वक्त इमरजेंसी सेवा की जरूरत पड़ जाये तो रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वहाँ न तो एम्बुलेंस पहुँच सकती है, न तो फायर विग्रेड की गाड़ी और न ही विवाद की स्थित में डायल 112 की पुलिस। विगत दिनों हुई बारिश के चलते पीपल का पेड़ जो कि बहुत पुराना बताया जा रहा है,पूरे रजपाल पुरवा जाने वाले कच्चे मार्ग पर गिर गया, जो उस पुरवा में रहने वाले लोगो के आवागमन का एक मुख्य मार्ग है। उक्त समस्या से निजात पाने के लिये ग्रामीणों ने कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते मे विगत एक सप्ताह से पड़े को हटवाने की माँग की है। एसडीएम को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर गांव के बृजेश सिंह, सर्वेश सिंह, रामबहादुर, नकछेद तथा अमित आदि के हस्ताक्षर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form