गोण्डा - जिले में खाद्यान्न की कालाबाजारी में शामिल खाद्यान्न माफियाओं के खिलाफ डीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विपणन निरीक्षक बभनजोत जितेन्द्र की तहरीर पर संगम ट्रांसपोर्ट, ड्राइवर आशीष कुमार सिंह व अरविंद कुमार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कालाबाजारी का मामला सोशलमीडिया पर जोरो से वायरल हुआ था जो कि दर्जी कुंआ के पास का बताया जा रहा है। उपरोक्त लोगो पर नियोजित ढंग से साठगांठ करके खाद्यान्न की काला बाजारी के तहत प्रति माह 800 बोरी अनाज बेंचने का आरोप है। कुछ भी हो इन खाद्यान्न माफियाओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले के अन्य खाद्यान्न माफियाओं में खलबली मच गई है।
Tags
Gonda