गुरुपुर्णिमा पर हुआ विशाल भन्डारे का आयोजन,नाथ सम्प्रदाय से जुड़े इस मन्दिर पर लगी भारी भीड़

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय पर करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बस स्टॉप स्थित भोलेबाबा मन्दिर पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों श्रद्धालुओं,  राहगीरों व भगवत प्रेमी बंधुओं ने प्रसाद गृहण किया। इस अवसर पर गुरु की महत्ता का सुखद वर्णन करते हुये नाथ सम्प्रदाय से जुड़े सन्त व मन्दिर के बाबा सोमेशनाथ जी महाराज ने कहा कि,गुरु के चरणकमल के धूल सदृश परागों में श्रद्धावनत होने से तथा चरणरूपी संजीवनी धूलि को मस्तक पर लगाने से भवसागर के सारे बन्धन कट जाते हैं,अर्थात वह भवसागर से मुक्त हो जाता है,उन्होंने गुरु की महिमा को अपार बताते हुए सदमार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान मन्दिर के पुजारी बाबा गणेशनाथ जी महराज, सदाशिव गोस्वामी, श्रवन बाबा,जिलेदार बाबा,विजय बाबा,अशर्फीलाल लाल पण्डित जी,प्रदीप गोस्वामी, अंकित,सिपाही लाल,शैलेन्द्र बाबा,अनिल,अखिलेश,रामचन्दर तथा अजय समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form