करनैलगंज /गोण्डा - बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यकारिणी के आदेशानुसार कंपोजिट विद्यालय कर्नलगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही तथा पर्यवेक्षक के रुप में श्री वीरेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। सदस्यों की उपस्थिति का कोरम पूर्ण होने पर कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह एवं पर्यवेक्षक वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कार्यवाही प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए एजेंडा बिंदु सबके सामने रखा गया तत्पश्चात ब्लॉक मंत्री मोहम्मद सईद जी द्वारा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जारी 21 सूत्रीय मांग पत्र को पढ़ कर सुनाया गया एवं सभी पदाधिकारियों से मांग पत्र पर विचार विमर्श किया गया।
अगले एजेंडा बिंदु के रूप में सदस्यता शुल्क हेतु जारी प्रांतीय निर्देश को बताते हुए संगठन द्वारा जारी पत्र को पढ़ा गया जिसमें बढे हुए सदस्यता शुल्क पर चर्चा की गई एवं सभी पदाधिकारियों से सभी शिक्षकों को जोड़ने की बात कही गई।
बैठक को आगे बढ़ाते हुए अध्यक्षजी ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे ट्विटर अभियान की चर्चा की एवं पूर्व में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा ट्विटर पर चलाए गए महा अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी पदाधिकारियों से विशेष अनुरोध करते हुए कहा गया कि वह अपने अन्य शिक्षक साथियों को ट्विटर चलाने हेतु प्रेरित करें तथा समय-समय पर संगठन के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा चलाए जाने वाले ट्विटर अभियान का हिस्सा बने। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को एक बार ट्विटर पर ट्वीट करने का तरीका डेमो करके दिखाया गया।
अंत में सभा में उपस्थित पदाधिकारियों को अपनी अपनी बात प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया तथा आज की बैठक का पर्यवेक्षण करने हेतु पधारे पर्यवेक्षक श्री वीरेंद्र तिवारी जी ने भी सभी सदस्यों के समक्ष प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत किया।
आज की बैठक कार्यवाही में ब्लॉक अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ब्लॉक मंत्री मोहम्मद सईद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृपाराम उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा, श्री इरफान खान ,मोहम्मद शफीक ,प्रदीप कुमार महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह ,श्रीमती रानू सिंह,श्रीमती रिंकी सिंह एवं संयुक्त मंत्री शैलेंद्र चंद्रपाल, शिव गोपाल चतुर्वेदी प्रचार मंत्री सूर्यनाथ मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी गण की गरिमामय उपस्थिति रही।
Tags
Gonda