गोण्डा - बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोधनपुरवा के रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपति ने आकर बताया कि वे दोनों घर पर अकेले रहते है। उनके पड़ोस में रहने वाले बृजमोहन, नन्हकू, बाबूलाल आदि ने रास्ते के विवाद को लेकर उन्हे मारा-पीटा है तथा कही भी शिकायत न करने की लगातार धमकी भी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल बुजुर्ग दंपति की समस्या को सुनकर प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार को विपक्षीगणों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने व समस्या के निराकरण कराने हेतु निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग दम्पत्ति को कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की मदद की जरुरत हो या कोई समस्या हो तो तत्काल 112 नंबर डायल करे जिससे थाने की पुलिस/पीआरवी तत्काल आपकी सहायता के लिए मौके पर पहुचेगी।
Tags
Gonda