गोण्डा - जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल - 30 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार*कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
01. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. विजयराज गौतम उर्फ भुर्रे पुत्र स्व0 हरीराम नि0 सेहरिया कला थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 121/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
02. थाना उमरीबेगमगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. फूलचन्द शाहू पुत्र गौरीलाल नि0 परासपट्टी मझवार थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 111/21, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
03. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजकुमार पुत्र लल्लू नि0 पस्का इकनिया माझा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 163/21, धारा 60आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
04. थाना को0देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. गुरु प्रसाद पुत्र गौरी शंकर नि0 निबोरिया मो0 जमदरा थाना को0देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 09 ली0 अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 600 ग्राम यूरिया, 400ग्राम नौसादर व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मु0अ0सं0- 277/21, धारा 272 भादवि0 व 60,60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
Tags
Gonda