गोण्डा - जिले के थानाक्षेत्र तरबगंज अन्तर्गत ग्रामसभा सिंगहा भोज में विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक भैंस की मौत हो गयी। गांव निवासी शिवाजी के अनुसार इसी गांव के निवासी रामनाथ पुत्र बैजनाथ द्वारा अपने खेत मे अवैध तरीके से विद्युत मोटर संचालित कर सिंचाई की जा रही थी तभी खेत मे उतरे करेंट की चपेट में आकर शिवाजी की भैंस की मौत हो गयी।
भैंस के मालिक शिवाजी ने बताया कि रामनाथ द्वारा एक कनेक्शन लेकर अवैध तरीके से कई पानी की मोटर से फसलों की सिंचाई की जाती है। करेंट के चपेट में उसका भाई भी आ गया था लेकिन वो किसी तरह बच गया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना थाने पर व डायल 112 को दी गयी।
वहीं उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सरोज का कहना है कि थाने पर कोई तहरीर नही दी गई है।दोनो पक्षों का आपस मे सुलह समझौता हुआ है।
Tags
Gonda